". wysiwyg Layout Teacher's day 2021 my precious gems

Teacher's day 2021 my precious gems

  आज हम सब फिर एक बार शिक्षक दिवस को मनाने जा रहे है

कोरोना के चलते 2 सालों से हम सिर्फ ऑनलाइन या फोन पर ही अपने  शिक्षकों को शुभकामनाएं दे पा रहे हैं। एक दिन वह भी हुआ करता था जब हम लोग शिक्षक दिवस आने के पहले खूब सारी तैयारियां किया करते थे और अपने अपने पसंदीदा शिक्षकों के लिए अपनी पॉकेट मनी के हिसाब से कोई भी छोटा पूरा गिफ्ट भी लिया करते थे फिर चाहे वह कार्ड हो एक फूल हो या पेन हो और यह सारी चीजें करते वक्त हम बहुत ही खुशी का अनुभव करते थे क्योंकि हमें पता होता था कि 5 सितंबर को हम अपने सबसे फेवरेट टीचर को यह सारे उपहार देकर खुश करने वाले हैं वैसे तो यह बताने की बात नहीं कि गुरु के बिना इस देश का भविष्य संभव नहीं है एक बेहतर अच्छा और बिना भेदभाव वाला गुरु ही विद्यार्थियों को एक बेहतर दिशा दिखा सकता है।🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻

मैं चाहती तो इस ब्लॉग को इंग्लिश में भी लिख सकती थी पर जो भावनाएं हमारी मातृभाषा के द्वारा हम दर्शा सकते हैं वह किसी और भाषा में नहीं है अपनी मातृभाषा के द्वारा जो अपनत्व और जुड़ाव हम किसी के लिए महसूस करवा सकते हैं वह शायद किसी अन्य भाषा के द्वारा नहीं हो पाता।👑👑👑

पिछले साल की तरह इस साल भी मेरा यह ब्लॉग मेरे सभी सम्मानीय गुरुजनों को समर्पित है जिन्होंने हमें अच्छी और एक बेहतरीन शिक्षा प्रदान करके एक बेहतर भविष्य की तरफ बढ़ने के लिए प्रेरित  किया,⭐⭐🌟🌟🌟

और मैं अपने आप को बहुत ही भाग्यशाली समझती हूं जो मुझे ऐसे योग्य अपने क्षेत्र में निपुण गुरु का योगदान मिला है और अभी भी मिल रहा है मेरी तरफ से सभी सम्मानीय गुरु को मेरा मन से नमन और शिक्षक दिवस की अनेक अनेक बधाइयां।🫂

आज के इस ब्लॉग में मैं अपने कुछ पसंदीदा शिक्षको के बारे मैं अवगत कराऊंगी जो सच में तारीफ के काबिल है।👌🙏🏻


👆👆👆👆👆👆👆👆👆👆👆👆👆👆👆👆👇ये है मेरी प्यारी सी मीनाक्षी मेम,❤️🌹🙏🏻 बहुत ही प्यारी और बहुत ही सुलझी हुई महिलाओं में से एक है  डॉ, मीनाक्षी मैम इनको मैं पिछले 15 साल से जानती हूं मीनाक्षी मैम बनारस के आर्य महिला डिग्री कॉलेज में मनोविज्ञान की प्रोफेसर और कोऑर्डिनेटर भी है मैम उन सभी लड़कियों के लिए प्रेरणादायक स्रोत हैं जो जीवन में आगे बढ़ने के मार्ग में आने वाली बाधाओं को बहाना बनाकर थक कर बैठ जाती हैं मीनाक्षी मैम को मैंने हमेशा आगे बढ़ते देखा है इन्होंने कभी भी हमें यह एहसास नहीं दिलाया कि यह सफलता की ऊंचाइयों पर है और हम अभी उनसे बहुत पीछे।
😘😘😘😘
 मैंने कभी भी उनके अंदर भेदभाव बाली भावनाओं को नहीं देखा मीनाक्षी मैम जितनी सुंदर ऊपर से है उससे कही ज्यादा मन से है वो कभी भी आपको बिना बेटा के बात नही बोलेगी ,सबसे अच्छी बात तो यह है की मैम कभी भी अपनी मानसिक समस्या को अपने कार्य के आगे नहीं आने देती हैं मीनाक्षी मेम अपने कार्य को लेकर इतना गंभीर है कि वह कुछ महीने पहले किसी  कार्य को करते समय गिर गई थी जिससे उनके पैर फ्रैक्चर आया ,पर थोड़ा समय आराम करने बाद वो फिर से आपके कार्य के लिए निकल पड़ी,अपने दो बच्चो और
अपने कार्य को इतने सादगी से इन्होने
 पूरा किया, ❤️❤️❤️
उन्होंने साबित कर दिया कि महिलाएं कभी भी किसी से कमजोर नहीं है और वह अपने घर परिवार से दूर रहकर भी अपने बच्चों अपने कार्य और अपनी पारिवारिक जिम्मेदारियों को बखूबी निभाती है, जब हम इनसे साइकोलॉजी पढ़ते थे तो यह सोचते थे कि बताओ भला कोई इतना सुंदर भी होता है क्या ,और उस पर इतना सरल भी। 


मैं मीनाक्षी मैम का दिल से धन्यवाद देती हु बार बार मुझे अच्छी रह दिखाने के लिए,इन्ही की वजह से आज मैं डिप्लोमा इन गाइडेंस एंड काउंसलिंग पूरा कर पा रही हू और इस कोर्स को करने की वजह से मुझे काफी रास्ते खुले दिखाई देने लगे है मेरे बेहतर भविष्य के लिए।🥰🥰🥰🥰🥰🥰

मैं अभी आपको कुछ और नही दे सकती पर मेरी भोलेनाथ जी से थी प्रार्थना है की आप स्वस्थ रहे खुश रहे और ऐसे ही आगे बढ़ती रहे ,मेरा आपको सादर प्रणाम ।🙏🏻🎉


इस बीच मैं कुछ नए शिक्षको से भी मिली जिन्होंने मुझे ऑनलाइन पढ़ाया है ,और उनको पढ़ाने के तरीक़
 ने हम सभी को काफी प्रभावित किया है ।
पूजा मैम।❤️
पप्पया मेम😘
पल्लवी मेम🌹




ये है dr,पूजा मैम

 पूजा मैम को मैंने अभी कुछ समय पहले ही जाना है ये  ऑनलाइन क्लास लेती है हम सभी लड़कियों को जो काउंसलिंग प्रैक्टिशनर का कोर्स कर रही है 


पहला दिन जो था ऑनलाइन क्लास का मुझे लगा ये मैम पता नही बहुत स्ट्रिक्ट होगी ।
 क्लास के सभी लड़कियों के मन में सवाल था, पर क्लास लेने के बाद वो डर खत्म हो चुका था,मुझे पूजा मैम की स्माइल बहुत प्यारी लगती है ये क्लास को इतने अच्छे से संभाल कर और दूसरे की भावनाओं का पूरा ख्याल रखते हुए आगे बढ़ती है ,बहुत ही साधारण तरीके से ये कठिन विषय को भी इंट्रेस्टिंग बना देती है ये पूजा मैम की खासियत है की मैम कोई भी टॉपिक पढाती है तो हम   जल्दी बुक   खोल कर देखें ने की जरूरत नही होती क्योंकि वो क्लास में इतना अच्छा कंसेप्ट क्लियर करती है ,की हम लोग वही संतुष्ट हो जाते है ।
पूजा मैम बीच बीच मैं सबको बोलती रहती है की गर्दन हिला कर हां या ना का जवाब दीजिए,और हमेशा ही कैमरा ऑन रखवाती है जिससे हमारा पूरा फोकस उन्हीं पर होता है ,
और सबसे अच्छी बात हम लोग कभी भी मैम की क्लास मैं बोर नही होते है ,
मैम बहुत ही प्यारी है मेरी उनके लिए भी थी प्रार्थना है की भोलेनाथ उन्हें खुश रखे स्वस्थ रखे,🙏🏻🌹

मैं एक बार फिर अपने सभी सम्मानीय गुरुजनों को आज के इस शुभ दिवस की बधाइयां देती हूं और मन से धन्यवाद देती हूं कि उन्होंने हमारा भविष्य बनाने में अपना पूरा सहयोग दिया हैप्पी टीचर्स डे,



























Post a Comment

0 Comments