आज हम सब फिर एक बार शिक्षक दिवस को मनाने जा रहे है
कोरोना के चलते 2 सालों से हम सिर्फ ऑनलाइन या फोन पर ही अपने शिक्षकों को शुभकामनाएं दे पा रहे हैं। एक दिन वह भी हुआ करता था जब हम लोग शिक्षक दिवस आने के पहले खूब सारी तैयारियां किया करते थे और अपने अपने पसंदीदा शिक्षकों के लिए अपनी पॉकेट मनी के हिसाब से कोई भी छोटा पूरा गिफ्ट भी लिया करते थे फिर चाहे वह कार्ड हो एक फूल हो या पेन हो और यह सारी चीजें करते वक्त हम बहुत ही खुशी का अनुभव करते थे क्योंकि हमें पता होता था कि 5 सितंबर को हम अपने सबसे फेवरेट टीचर को यह सारे उपहार देकर खुश करने वाले हैं वैसे तो यह बताने की बात नहीं कि गुरु के बिना इस देश का भविष्य संभव नहीं है एक बेहतर अच्छा और बिना भेदभाव वाला गुरु ही विद्यार्थियों को एक बेहतर दिशा दिखा सकता है।🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻
मैं चाहती तो इस ब्लॉग को इंग्लिश में भी लिख सकती थी पर जो भावनाएं हमारी मातृभाषा के द्वारा हम दर्शा सकते हैं वह किसी और भाषा में नहीं है अपनी मातृभाषा के द्वारा जो अपनत्व और जुड़ाव हम किसी के लिए महसूस करवा सकते हैं वह शायद किसी अन्य भाषा के द्वारा नहीं हो पाता।👑👑👑
पिछले साल की तरह इस साल भी मेरा यह ब्लॉग मेरे सभी सम्मानीय गुरुजनों को समर्पित है जिन्होंने हमें अच्छी और एक बेहतरीन शिक्षा प्रदान करके एक बेहतर भविष्य की तरफ बढ़ने के लिए प्रेरित किया,⭐⭐🌟🌟🌟
और मैं अपने आप को बहुत ही भाग्यशाली समझती हूं जो मुझे ऐसे योग्य अपने क्षेत्र में निपुण गुरु का योगदान मिला है और अभी भी मिल रहा है मेरी तरफ से सभी सम्मानीय गुरु को मेरा मन से नमन और शिक्षक दिवस की अनेक अनेक बधाइयां।🫂
आज के इस ब्लॉग में मैं अपने कुछ पसंदीदा शिक्षको के बारे मैं अवगत कराऊंगी जो सच में तारीफ के काबिल है।👌🙏🏻
0 Comments