". wysiwyg Layout Brother's bonding ....mera bhai tu meri jaan hai

Brother's bonding ....mera bhai tu meri jaan hai

इस ब्लॉग में  बात करेंगे एक प्यारे से रिश्ते के बारे में जो होता है भाई और बहन का बहुत ही खुश किस्मत होते हैं वह लोग जिनके पास एक प्यारा सा भाई होता है और जिनके पास एक प्यारी सी बहन होती है 
खूब सारी लड़ाई खूब सारा प्यार ढेर सारी मस्ती से भरा हुआ होता है यह रिश्ता ।
भाइयों की हमेशा एक आदत होती है उनकी बहन कितनी पतली क्यों ना हो वह हमेशा उसे मोटी कहकर ही बुलाते हैं
 चाहे दुनिया की नजरों में वो कितनी भी क्यूट क्यों ना हो वह तो उसे बंदरिया ही बुलाएंगे। तो चलिए बिना बात को बढ़ा ये हुए जानते हैं आज एक ऐसे ही रिश्ते के बारे में जो भरा हुआ है मस्ती मजाक और ढेर सारी  शरारतो से ।


तो यह है शुभ और शुभांगी उर्फ़ गुड़िया

 गुड़िया सिर्फ नाम ही गुड़िया नहीं है वो सच में एक गुड़िया जैसी ही है प्यारी सी क्यूट सी
और शुभम , शुभम बहुत ही सुलझा हुआ इंसान है वह चीजों को उलझाता नहीं है या शायद हॉस्टल में रहकर उसकी सोच बहुत ही प्रैक्टिकल हो चुकी है वह चीजों को बहुत ही सामान्य तरीके से लेकर उनका सलूशन ढूंढ ही लेता है ऐसे नहीं तो ऐसे,
 वैसे नहीं तो वैसे,....... तो वह चीज होएगी ही यह है शुभम जी  का तर्क देखने में क्यूट सीधा साधा पर उतना ही खुराफाती 🤣🤣🤣🤣 शुभम को देखकर आप जल्दी जज नहीं कर पाएंगे क्योंकि पहली बार में वह आपको एक शर्मिला सा लड़का ही लगेगा जबकि वह इसके जस्ट अपॉजिट है गुड़िया बैंक में जॉब करती है तो दिन भर बैंक और शाम को घर पर आने के बाद में सिर्फ आराम , और भाई करना भी चाहिए  आराम ।


ऐसे में काफी लोगों ने तो शुभम को यह भी सुझाव दे दिया की गुड़िया को भी घर के कुछ काम सीखने चाहिए और शुभम बजाय उसकी हां में हां मिलाने के तुरंत बोलता है क्यों सीखने चाहिए वह लड़की है तो क्या वह घर के सारे काम सीखने जरूरी  है ?
पूरा दिन जॉब पर रहती है और शाम को आकर क्या मैं उससे बर्तन धूल वाऊंगा ,फिर  शुभम कभी-कभी रात के खाने के सारे बर्तन खुद धूल डालता , और कभी कभी तो उससे पूछो क्या कर रहे थे तो बिना शर्माए वह आपको जवाब देगा कि बस पोछा मारने जा रहा था,
गुड़िया के सामने कभी ठीक से बात भले ना करे,पर उसके बर्थडे की तैयारी बहुत ही सीक्रेट तरीके से करने में लगा हुआ है उसके लिए केक 🎂🎂🎂


उसके लिए गिफ्ट इन सारी चीजों के  लिए शुभ अपना दिमाग तेजी से लगा रहा था,कि कैसे सरप्राइज करू अपनी बहन को शुभम उन भाइयों में से हैं जिन की बहन अगर उनसे बोले कि भाई बाल कटवाने है पार्लर जाना है तो वो उनके साथ वहां भी जाने को तैयार है बजाय ये कहने के कि मेरा वहां क्या काम😘😘😘😘 इसीलिए मैंने उन दोनों को चंगु मंगु नाम दिया है,
शुभम को अभी ठीक से ड्राइव करना नहीं आता पर बहन के लिए ऑटो रिक्शा सब से ट्रैवल के लिए हमेशा तैयार होता है
और यही नहीं एक बार उसने घर पर अपनी बहन से ही haircut ले लिया था ,


हालाकि बाद में उसको पछतावा भी हुआ था पूरा हुलिया ही बदल गया था गुड़िया से बाल कटवाने के बाद पर वो बन्दा कभी चीजों को हवाई जहाज बनाता ही नही बाल ही तो है फिर बड़े हो जायेगे ,गुड़िया तो खुश है🤗🤗🤗
शुभम एक बहुत अच्छा  wellwisher  और positivity se भरा हुआ इंसान है

ऐसे  ही है ये  दोनों चंगू मंगु ..........मेरी तरफ से गुड़िया को हैप्पी वाला बर्थडे,
Bholenath जी गुड़िया के सारे सपने पूरे करे,और खुश रहे ये दोनों भाई बहन हमेशा 
Very happy Birthday Gudiya🎂














Post a Comment

0 Comments